नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप उम्मीद है अच्छे होंगे।
दोस्तों आपने कभी ना कभी Refurbished Phone का नाम तो सुना ही होगा। और अगर आप के मन में Refurbished Phone के बारे में बहुत सारे सवाल है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं। क्युकी आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है कि Refurbished Phone kya hote hain? और क्या हमें Refurbished Phone Online Shopping Site खरीदना चाहिए या नहीं। Refurbished Phone खरीदने का मन इस लिए करता है क्योंकि यह असल कीमत से काफी ज्यादा सस्ता मिल जाता है ।
दोस्तों आपने देखा होगा कि बहुत सारी online shopping websites पर आपको Refurished Phone या Unboxed Phone आपको काफी ज्यादा सस्ती कीमत पर मिल रहे होते है। और सीधी सी बात है कि कोई भी अच्छी चीज को कम कीमत में लेना चाहेगा।
लेकिन आप के मन में सवाल उठता होगा कि क्या Refurbished Phone खरीदना सही रहेगा ? ऐसे सारे ही सवालों के जवाब को एक एक करके जान लेते हैं। सबसे पहले आप को बताते हैं की Refurbished phone क्या होता है?
What are Refurbished Phones ? Refurbished Meaning in Hindi
![]() |
| Refurbished phones |
Refurbished Phone के बारे में बात करने से पहले मै कुछ Reputed Online Websites Flipkart, Amazon, Snapdeal के बारे में बात करूंगा ।
इन सभी Shopping website पर आप ने देखा होगा कि इन सब website की एक Return Policy होती है। जैसे कि अगर आप 10 या 15 के अन्दर phone में कोई भी problem हो जाती है तो आप उस Phone direct shopping site को return या वापिस कर सकते हैं। आप का phone return होगा जब वह return policy के अन्दर आता होगा या return policy को Follow करता है।
उदाहरण के लिए मैंने Amazon से एक phone खरीदा और phone को एक सप्ताह use किया फोन पर किसी प्रकार का कोई भी सक्रेच नहीं सब कुछ बिल्कुल नए जैसा है।
इसके बाद मुझे फोन में कोई कमी दिखी और मैंने Amazon से बोला इस फोन में मुझे यह प्रॉब्लम आ रही है और मैं इसे रिटर्न करना चाहता हूं।
अगर यह फोन Amazon की रिटर्न पॉलिसी को फॉलो करता है तो वह इस phone को रिटर्न कर लेंगे।
इस तरह से इस इन शॉपिंग वेबसाइट को used किया हुआ फोन पहुंच जाता है। यह शॉपिंग वेबसाइट इस यूजर फोन को रख तो सकते नहीं तो यह रीपैकिंग करके और Refurbished Phone की Category में इसका थोड़ा सा प्राइस कम कर दोबारा से बेच देते हैं।इस तरह के फोन में किसी प्रकार की कोई भी खराबी नहीं होती मान लीजिए मैंने यह फोन ₹11000 में खरीदा।
ऐमेज़ॉन अब इस फोन को Refurbished Phone की Category में ₹9000 में बेचेगा। और साथ में उसी फोन की 1 साल की वारंटी भी देगा।
दोस्तों यह फोन आपको नए जैसा ही मिलेगा लेकिन एक बात यह होगी कि इसका बॉक्स पहले एक बार खुला होगा और वह यूज भी हुआ होगा 10 से 15 दिन से ज्यादा नहीं।
मेरा सुझाव:
Refurbished Phone के बारे में मेरा एक ही सजेशन है अगर आपको किसी भी वेबसाइट पर ब्रांड न्यू फोन से काफी ज्यादा कम प्राइस पर Refurbished Phone आपको मिल रहा है तो आप तभी उस फोन को खरीदें वरना 100-500 के चक्कर में ना पढ़ें इसकी जगह आप एक ब्रांड न्यू फोन की खरीदे। आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वाली वेबसाइट से Refurbished Phone मत खरीदे आप सिर्फ Amazon, Flipkart & Snapdeal से ही Refurbished Phone को खरीदें ।
Warranty + Replacement Policy:
Refurbished Phone मैं भी आपको 10 डेज रिप्लेसमेंट पॉलिसी मिलती है ताकि अगर आपको इस फोन में कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप उसको रिटर्न कर सकें।
देखा जाए तो इस फोन को खरीदने में कोई भी रिस्क नहीं है और बाकी अगर Phoneकी कीमत में काफी ज्यादा डिफरेंस दिख रहा हो तो यह समझदारी होगी।
दोस्तों उम्मीद है आपको Refurbished phone kya hai? इसके बारे में सारे सवाल क्लियर हो चुके होंगेअगर आपको फिर भी कोई प्रॉब्लम आता है तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते हैं उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा।


إرسال تعليق
tejasingh7786@gmail.com